रायपुर। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के महासचिवव गुरु चरण सिंह होरा (General Secretary Guru Charan Singh Hora) के नेतृत्व में व छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा (Sanjay Mishra, general secretary of the Badminton Association of India) का यूनियन क्लब में जोरदार स्वागत किया गया। जहाँ मौजूद संजय भंसाली, मंजू , अजय नेहरानी, अजय पारख, चरणजीत ओबेरॉय, धरमपाल कलश, सुनील सुराना, रूप बिजौरा, सुधीर वर्मा, संशांक शर्मा, प्रशांत शर्मा, सुरेश कुक्रेजा समेत उपस्थित सभी खेल प्रेमियों ने संजय मिश्रा को थॉमस कप के इस ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाये दी।
महासचिव होरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव की बात है कि संजय मिश्रा का सम्मान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया। उनकी इस उपलब्धि के लिए पूरा छत्तीसगढ़ गर्व महसूस कर रहा हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं खेल प्रशासन द्वारा जल्द ही संजय मिश्रा का सम्मान किया जाएगा। वहीँ थॉमस कप की उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संजय मिश्रा को बधाई दी।
जब इंसान किसी चीज को करने की ठान लेता है, तो असंभव भी संभव बन जाता है। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने भी ऐसा ही कर दिखाया है। रविवार को बैंकॉक में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से मात दी। फाइनल मुकाबले में 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशियाई टीम को जीत का दावेदार बताया जा रहा था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने सारे अनुमानों को गलत साबित कर दिया।
बता दें कि भारतीय टीम ने 13वें प्रयास में जाकर यह कामयाबी हासिल की है। इससे पहले भारत ने 12 मौकों पर इस टूर्नामेंट में भाग लिया था, जहां उसका बेस्ट प्रदर्शन 1979 में रहा था। तब भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंचे में कामयाब रही थी। इसके अलावा 1952 और 1955 के इवेंट में भी भारत ने अंतिम राउंड तक का सफर तय किया था।