Rajnandgaon News : राजनांदगांव (Rajnandgaon)शहर के रानी सागर स्थित शनि धाम में दो दिवसीय शनि जन्मोत्सव (shani birth anniversary)का आयोजन दीप उत्सव के साथ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न श्रद्धालुओं(various devotees) ने 11 हजार दीप प्रज्वलित (Lighting the lamp)किए। जिससे रानीसागर (Ranisagar)का तट दीपों की सुंदर रोशनी (beautiful light)से जगमगा उठा।
शनि जयंती के अवसर पर राजनांदगांव शहर के रानी सागर के तट पर स्थित शनिधाम में दो दिवसीय शनि जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत दीपोत्सव से किया गया जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा प्रज्वलित किए गए। शनि जन्मोत्सव पर दीप प्रज्वलित करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने 11 हजार दीपों के इस अद्भुत नजारे को स्वर्णिम अवसर बताया और कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि शनि जन्मोत्सव के अवसर पर उन्हें यहां दीप प्रज्वलित करने का अवसर मिला है।
also read: Bilaspur News : पिकनिक मनाने गए दो युवक चहचही बांध में डूबे
राजनांदगांव शहर के रानी सागर के तट पर स्थित शनि धाम में दो दिवसीय शनि जन्म महोत्सव के आयोजन को लेकर मंदिर समिति के सदस्य राकेश ठाकुर ने कहा कि इस दीपोत्सव के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
शनि जन्म उत्सव के दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन 11 हजार दीप प्रज्वलित करने श्रद्धालु अपने-अपने घरों से पांच-पांच दीप लेकर पहुंचे थे। रविवार को भी विभिन्न आयोजन के बाद सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।