कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व की ओर से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के कोटे से घोषित राज्य सभा (Rajya Sabha)उम्मीदवार राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla)सोमवार शाम को रायपुर (Raipur)पहुचें। राजीव शुक्ला का ताल्लुक उत्तर प्रदेश( Uttar Pradesh)के कानपुर (Kanpur)से है। पत्रकारिता से अपना करियर शुरू करने वाले राजीव शुक्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किए जाते हैं। इससे पहले वह तीन बार राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं। राजनीति के साथ ही राजीव शुक्ला क्रिकेट (Cricket)के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही हॉकी इंडिया लीग की गवर्निंग बॉडी में भी शामिल हैं।
इस बीच सीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा से सौजन्य मुलाकात हुई होरा ने राजीव शुक्ला का स्वागत किया और खेलो को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई । होरा ने राजीव शुक्ला को बताया की हमारे मुख्यमंत्री भी खेलो में अधिक रूचि रखते है हाल ही में उन्होंने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ का सफलता पूर्वक आयोजन कराया है।
होरा ने राजीव शुक्ला से क्रिकेट के बड़े मैचो का आयोजन करने पर चर्चा हुई जिस पर राजीव शुक्ला ने कहा की मैं बीसीसीआई से इस पर बात करूंगा जिससे यहाँ क्रिकेट के बड़े मैचो का आयोजन किया जा सके।
होरा ने कहा की राजीव शुक्ला के आने से छत्तीसगढ़ में खेलो को एक नई दिशा मिलेगी प्रदेश की बात केंद्र तक पहुंचेगी, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और टेनिस संघ के महासचिव भी है, जो लगातार युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह जगाने और छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रहे है।
इस अवसर पर उनके साथ न्यूज 24 और लल्लूराम के डायरेक्टर नमित जैन और ग्रैंड – हेथवे के सीईओ महिपाल सिंह रावत उपस्थित रहे।