प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश( himachal pradesh) की राजधानी शिमला पहुंचेंगे। वह केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राजधानी शिमला में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में ऐतिहासिक रिज मैदान से देशवासियों को संबोधित करेंगे। केंद्र के आठ मंत्रालयों की 16 योजनाओं के तहत देश के हर जिले से चयनित लाभार्थियों से भी पीएम मोदी आधा घंटा वर्चुअल संवाद करेंगे।
Read more : PM Modi Gujarat Visit : पीएम मोदी का गुजरात दौरा आज, नैनो यूरिया संयंत्र का करेंगे उद्घाटन
सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के सभी जिलों में वर्चुअल कार्यक्रम होंगे। 50,000 हिमाचलियों समेत देश भर के 17 लाख लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। जयराम ठाकुर ( jairam thakur)ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। सभी लोग इसके लिए आमंत्रित हैं।
सोमवार को करीब सौ लोगों के सैंपल( sample) लिए गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिज पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सोमवार को करीब सौ लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी हैं। सचिवालय और चौड़ा मैदान में भी सैंपल लेने का दौर जारी रहा।