गूगल मैप्स का इस्तेमाल नेविगेशन के लिए होता है. इसकी मदद से यूजर्स किसी जगह पर पहंचने के लिए करते हैं. वहीं, यूजर्स भी अपनी लोकेशन बताने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. अगर आप गलत लोकेशन से परेशान हैं, तो इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है.
गूगल मैप्स एक वेब मैपिंग सर्विस ऐप है जिसका इस्तेमाल किसी (Google Map) पर जाने के लिए करते हैं. वहीं, यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल अपनी लोकेशन बताने के लिए भी करते हैं. अगर आप कहीं जाना चाहते हैं या कोई व्यक्ति आप तक पहुंचना चाहता है, तो उसके लिए आपकी सटीक लोकेशन का होना बहुत जरूरी है. लेकिन कई बार Google Maps पर यूजर्स की सही लोकेशन नहीं आती है. इससे यूजर्स के साथ वे लोग भी परेशान होते हैं, जिन्हें यूजर्स अपनी लोकेशन भेजते हैं. इसलिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप गूगल मैप्स पर अपनी लोकेशन ठीक कर सकते हैं.
ऐसे करें अपनी लोकेशन ठीक
अगर आपकी सही लोकेशन नहीं आ रही है, तो सबसे पहले आपको अपनी डिवाइस की लोकेशन का पता लगाना पड़ेगा.
- आप अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर गूगल मैप्स ऐप को ओपेन करें.
- मैप पर ब्लू डॉट आपकी लोकेशन को दर्शाता है. यदि यहां ब्लू डॉट दिखाई नहीं देता है, तो नीचे राइट साइ़ड पर अपनी लोकेशन जानने के लिए My location पर टैप करें.
मैप से करेंट लोकेशन का पता लगाएं
- जीपीएस- मैप 20 मीटर दायरे में आपकी लोकेशन जानने के लिए सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करता है. जब आप अंडरग्राउंड या किसी बिल्डिंग के अंदर होते हैं, तो कई बार जीपीएस आपके लोकेशन की सही जानकारी नही देता है.
- वाई-फाई- आपके आसपास उबलब्ध वाई-फाई नेटवर्क भी आपकी लोकेशन का पता लगाने में मदद करते हैं.
- मोबाइल टॉवर- मोबाइल डेटा ऑन रहने से भी आपकी लोकेशन का पता चलता है.
लोकेशन एक्यूरेसी को ऐसे करें इंप्रूव
- वाई-फाई ऑन करके – फोन के सेटिंग ऐप में जाकर वाई-फाई को ऑन करें.
- फोन या टैबलेट को रिस्टार्ट करके- अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट को रीस्टार्ट करें.
- फोन से आठ बनाकर- अपने फोन को हाथ में लेकर आठ की फिगर बनाएं. इससे आपका कंपास ठीक हो जाएगा.
हाई एक्यूरेसी मोड को ऑन करें
- अपने टैबलेट या एंड्ऱॉयड फोन पर सेटिंग ऐप को ओपेन करें.
- Location पर टैप करें.
- सबसे ऊपर जाकर लोकेशन को ऑन करें.
- मोड पर टैप करके हाई एक्यूरेसी पर टैप करें.
ब्लू डॉट से पता चलती है लोकेशन
जब गूगल मैप्स आपकी सही लोकेशन का पता लगाता है, तो वो उसे ब्लू डॉट से दर्शाता है. आपकी सटीक लोकेशन ना होने पर ब्लू डॉट के आसपास हल्के ब्लू कलर का एक सर्कल दिखाई देता है. इस सर्कल के अंदर आपकी लोकेशन रहती है. सही लोकेशन ना होने पर ब्लू डॉट नजर नहीं आएगी या यह डॉट ग्रे कलर की हो जाएगी. इसलिए लोकेशन को ठीक करना बेहद जरूरी है.