Auto News : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के लिए फाइनेंशियल ईयर( financial year)2021-22 बिक्री के लिए शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड 238,376 कारों को एक्सपोर्ट किया है। ये किसी भी फाइनेंशियल ईयर में सबसे ज्यादा है। कंपनी ने मार्च 2022 के दौरान 26,496 कारों को एक्सपोर्ट किया था। जो अब तक किसी भी महीने में कंपनी के लिए सबसे बड़ा एक्सपोर्ट भी है। यह भारत सरकार (Indian government)की मेक-इन-इंडिया (Make in India)पहल के प्रति मारुति सुजुकी (maruti suzuki)के कमिटमेंट को भी दिखाता है।
लैटिन अमेरिका में सबसे ज्यादा डिमांड रही
मारुति सुजुकी की कारों को मुंद्रा पोर्ट पर जहाजों की मदद से दुनियाभर में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। 2021-22 में मारुति सुजुकी ने 238,376 कारों के किसी भी फाइनेंशियल ईयर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया है। मारुति के जिन पांच मॉडल को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया गया उसमें बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो और ब्रेजा रहे। मारुति की कारों की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट लैटिन अमेरिका, आसियान, अफ्रीका और मध्य पूर्व में किया गया।
also read: Auto News : सबसे सस्ती 7 सीटर गाड़ी जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिलेगी धांसू माइलेज, देखें डिटेल
टीम की मेहनत का परिणाम
मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, हिसाशी टेकुची ने पद ग्रहण करते हुए कहा, “आज का दिन मेरे लिए एक शुभ दिन है क्योंकि मैं मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी ले रहा हूं। इस ऐतिहासिक हाईएस्ट एक्सपोर्ट की उपलब्धि बेहद शानदार है। यह एक्सपोर्ट मील का पत्थर है। जो केनिची आयुकावा के नेतृत्व वाली टीम मारुति सुजुकी के समर्पण और कड़ी मेहनत को प्रदर्शित करता है। ये एक्सपोर्ट संख्या भारत की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी और दुनिया भर में भारत में तैयार किए गए वाहने को दर्शाती है।”
22.5 लाख से ज्यादा कार एक्सपोर्ट कीं
मारुति सुजुकी 1986 से कारों का एक्सपोर्ट कर रही है। कंपनी अब तक 22.5 लाख से अधिक व्हीकल को एक्सपोर्ट कर चुकी है। भारत में तैयार की गई मारुति सुजुकी कार 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट की जाती हैं। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में टॉप पांच एक्सपोर्ट मॉडल बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो और ब्रेजा रहे। वरीं, सबसे ज्यादा डिमांड लैटिन अमेरिका, आसियान, अफ्रीका और मध्य पूर्व से रही।