भिलाई(bhilai ) स्थित सिंप्लेक्स कंपनी( company) में देर रात तकरीबन 2.30 बजे के आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने करीबन चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी से करीबन 3 करोड़ रुपए के सामान के खाक होने का अनुमान लगाया गया है।
Read more : CG NEWS : BSP के सीनियर ऑपरेटर ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से था परेशान
आपको बता दे आगजनी से 3 करोड़ रुपए के आसपास का सामान जलकर खाक होने का अनुमान लगाया गया है।सूचना मिलते ही 4 फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचे। उन्होंने कई घंटों की मशक्कत के बाद 20 गाड़ी पानी और फोम की मदद से आग पर काबू पाया। जामुल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।आग काफी बड़ी थी इसलिए तुरंत दो दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। आग बुझाने के दौरान फोम का भी इस्तेमाल किया गया।
देशभर के अंदर 9,329 जगह आग लगने की घटनाएं(accident ) हुईं
वर्ष 2020 में देशभर के अंदर 9,329 जगह आग लगने की घटनाएं हुईं। इनमें 9,110 लोग जिंदा जलकर मर गए। इनमें 4,954 महिलाएं और 4,156 पुरुष थे। 468 लोग घायल( injured) हुए।