-कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता भी जाएंगे साथ
-शाम के लिए मल्टीप्लेक्स में एक शो बुक
रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘ भूलन द मेज‘‘ देखने जाएंगे।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस की कार्यशाला में कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को भी यह फिल्म देखने के लिए आमंत्रित करने वाले हैं।
आपको बता दे कि कल शाम मुख्यमंत्री(chief minister ) निवास कार्यालय में ‘‘भूलन द मेज‘‘ के प्रोडक्शन टीम एवं कलाकारों ने मुख्यमंत्री(Chief minister ) से सौजन्य मुलाकात कर फिल्म देखने का आमंत्रण दिया। जिसे मुख्यमंत्री( chief minister) ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर एवं प्रोडयूसर मनोज वर्मा, प्रोडक्शन टीम के विनय शुक्ला, अभिनेता संजय महानंद, समीर गांगुली एवं पुष्पेन्द्र सिंह, अभिनेत्री अनुराधा दुबे एवं एसोशियट डायरेक्टर और फिल्म एडिटर(film editor ) तुलेन्द्र पटेल शामिल थे।
‘भूलन द मेज’को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ की फिल्म (Chhattisgarhi Film) ‘भूलन द मेज’ (Bhulan the Maze) को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसे छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर मनोज वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा में बनाई है।यह फिल्म भूलन कांदा उपन्यास पर आधारित है, इसके लेखक संजीव बख्शी हैं। प्रसिद्ध छॉलीवुड निर्देशक मनोज वर्मा निर्देशित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त “भूलन द मेज़” फिल्म 27 मई को देश के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज हो गई है।
छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के इतिहास( history) में पहली बार
छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के इतिहास में पहली बार कोई छत्तीसगढ़ी फिल्म छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में रिलीज की गई है, जोकि छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के लिए गौरव की बात है।