बालोद।balod news डौंडी थाना क्षेत्र के काड़े गांव के पास बीती रात अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. फारेंसिक टीम forensic team के नहीं आने की वजह से पुलिस police की टीम रातभर घटनास्थल पर डटी रही.
डौंडी थाना प्रभारी कैलाश मरई ने बताया कि देर शाम सूचना मिली कि कांडे गांव से पहले तालाब किनारे पेड़ के नीचे एक अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिली है. फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद पता चलेगा की लाश कितने दिन पुरानी है, और मौत की क्या वजह है. फारेंसिक टीम आज पहुंची है. इसके पहले रातभर घटनास्थल पर एएसआई डीएल रावटे, प्रधान आरक्षक विषणु तारम और पुलिस के जवान मौजूद रहे.