-कांग्रेस का नव संकल्प शिविर शुरू
-मीडिया(media ) के प्रवेश पर रोक
-2 अक्टूबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू
रायपुर। कांग्रेस का नव संकल्प शिविर शुरू। इस कार्यक्रम में प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रभारी सचिव डॉ.चन्दन यादव, सप्त गिरी शंकर उल्का, मंत्री सांसद विधायक, पीसीसी के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष, निगम मंडल के अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्ष महापौर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कुल 269 नेता भाग ले रहे हैं।
read more : CG BIG BREAKING : पूर्व सांसद का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, CM बघेल ने जताया शोक
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने अपने बयान में कहा है कि जो उदयपुर में संकल्प लिए हैं उसको प्रदेश में किस तरह क्रियान्वयन करना है उसको लेकर चर्चा होगी।कांग्रेस पार्टी नए ऊर्जा नए कलेवर के साथ आगे बढ़ रही है। देश में ऐसी ताकत अब उठ चुकी है उस ताकत से लड़ने कांग्रेस भारत जोड़ो अभियान चलाएगी।भारत के नागरिकों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास करेंगे।हर जिलों में इसके बाद संकल्प शिविर शुरू होंगी। वहीँ 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगा ,नव संकल्प शिविर में 2024 में केंद्र में कैसे हम सरकार बनाए उस पर चर्चा होगी।
50-50 प्लस फार्मूला में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का बयान
उदयपुर(udaypur ) में जो चिंतन शिविर हुआ था बहुत से निर्णय लिए गए थे। उसको जमीनी स्तर पर कैसे लागू किया जाए उसके बारे में आज चर्चा होगी। वहीं जो युवा है उन को आगे बढ़ाया जाएगा। एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा। 50 साल के नीचे के 50% लोगों को मौका दिया जाएगा। 50 साल के उपर के लोगो को भी 50% मौका दिया जाएगा। युवा और अनुभवी दोनो को लेकर साथ बढ़ेंगे।
मीडिया(media ) के प्रवेश पर रोक
पहली बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कार्यशाला गोपनीय रखी जा रही है। कार्यक्रम की एक भी तस्वीर बाहर न आए इसलिए मीडिया के प्रवेश को भी वर्जित किया गया है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के अंदर मीडिया को प्रवेश नहीं मिलेगा। मीडिया के लिए कार्यक्रम हाल से पहले अलग पंडाल लगा है, जहां पर पार्टी के वरिष्ठ अधिकृत किये गए नेता मीडिया को कार्यक्रम की ब्रीफ समय-समय पर देंगे।