विश्रामपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त नशीली दवाइयों की कीमत 6 लाख के करीब है।
Read more : CG CRIME NEWS : भाई ने की बहन की हत्या, मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से काटा गला, हुई दर्दनाक मौत
पुलिस ने बताया कि बैकुंठपुर कोरिया की तरफ से आशीष और गुल्लूराम एक्टिवा स्कूटी वाहन से नशीली दवाई लेकर शिवनंदनपुर की ओर आ रहे है। थाना विश्रामपुर की पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सतपता में घेराबंदी कर स्कूटी वाहन सहित आशीष शर्मा( ashish sharma) व गुल्लूराम को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 3000 नग अल्प्राजोलम टेबलेट, 30 नग एविल इंजेक्शन, 30 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन ( injection) पाया गया।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि शिवनंदनपुर के दिनेश राव, विकास राव, सोनिया राव व संजीवी शर्मा सभी एक ही घर के रहने वाले हैं, जो नशीली दवाई बिक्री का काम करते हैं, जिन्हें भारी मात्रा में नशीली दवाई बिक्री के लिए दिया है।
ये सामान हुए ज्बत
सूचना के आधार पर विश्रामपुर पुलिस टीम ने इनके घर में दबिश देकर 75 नग एविल इंजेक्शन, 70 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन, 12000 नग अल्प्राजोलम टेबलेट, 20 नग टी-जेसिक इंजेक्शन, 30 नग निडील सिरिंज जब्त की है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार( arrest)
मामले में आरोपी गुल्लूराम पिता ललन राम 27 वर्ष निवासी सतपता, दिनेश राव पिता के सत्यनारायण राव 29 वर्ष व उसकी पत्नी सोनिया राव 43 वर्ष और दिनेश की बहन संजीवी शर्मा पति ललित शर्मा 42 वर्ष के साथ संजीवी का बेटा आशीष शर्मा निवासी शिवनंदनपुर के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया।