भारतीय नौसेना की वायु स्क्वाड्रन (INAS) 325 में स्वदेश में निर्मित एएलएच एमके III हेलिकॉप्टरों को मंगलवार को शामिल कर लिया गया। आईएनएस उत्कर्ष पर आयोजित एक समारोह में इन्हें नौसेना(indian navy ) में शामिल किया गया।
नौसेना की अंडमान(andaman ) निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने इन हेलिकॉप्टरों को 31 मई को भारतीय नौसेना में शामिल किया। इन हेलिकॉप्टरों ने इस साल की शुरुआत में पहली बार अंडमान द्वीप समूह के ऊपर उड़ान भरी थी। इन्हें आधिकारिक तौर पर 28 जनवरी को शामिल किया गया था।
स्वदेशी हल्के हेलिकॉप्टर एएलएच एमके III (ALH MK III) को औपचारिक रूप से जनवरी 2022 में आईएनएस उत्कर्ष में शामिल किया गया था। एएलएच एमके III एयरक्राफ्ट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित हैं और केंद्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने की योजना के अनुरूप सैन्य विमान क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक जबरदस्त छलांग है।