Bilaspur News : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक(District Co-operative Central Bank) किसानों को इस मानसून सत्र में 2 सौ करोड़ 65 लाख रुपए का ऋण देगा। इसमें खाद बीज का अल्पकालीन ऋण (short term loan)देने का निर्णय लिया है। जैविक खेती(Organic farming) तथा फसल चक्र परिवर्तन (crop rotation change)को भी बढ़ावा देने का फैसला लिया गया है।
also read:कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हुई कोरोना का शिकार, साथ ही कई नेता और कार्यकर्ता भी संक्रमित
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने मानसून को नजदीक देखकर किसानों को खाद बीज वितरण करने के लिए अपना सारा जोर लगा दिया है। बैंक ने इस सीजन में लगभग 1 लाख किसानों को 2 सौ करोड़ 65 लाख रुपए का खाद बीज के रूप अल्पकालीन ऋण देने का निर्णय लिया है। बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक प्रबंधकों की बैठक ली। इसमें खासकर रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर जैविक खाद को बढ़ावा देने तथा परंपरागत खेती के चक्र में परिवर्तन करने के लिए भी जोर दिया है। ताकि किसानों को आर्थिक रूप से मदद मिल सके।