रायपुर। राजधानी के जागृति नगर और त्रिमूर्तिनगर क्षेत्र में पीलिया( piliya) फैलने के बाद अन्य क्षेत्रों में खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ( health department) अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि जागृति नगर में पिछले दिनों गंदे पानी की आपूर्ति की गई, जिसके सेवन से पीलिया के पांच मरीज पाए गए। इसी तरह त्रिमूर्तिनगर क्षेत्र में भी दो लोग पीलियाग्रस्त मिले हैं। अभी तक राजधानी में कुल सात लोग पीलिया से पीड़ित पाए गए हैंं।
Read more : रेल आंदोलन: 31 मई को ध्यानआकर्षण और 15 जून को होगा तीव्रआंदोलन
यदि शरीर में थकान महसूस होने के साथ पाचन तंत्र खराब रहने लगता है तो सतर्क होने की आवश्यकता है। आंखों और त्वचा में तभी पीलापन आता है, जब शरीर में बिलुरुबिन (पीला पदार्थ) की मात्रा बढ़ जाती है।
क्या है लक्षण ( symptoms)
बिलुरुबिन लिवर में जाता तो है, लेकिन मात्रा अधिक होने से न तो पच पाता है और न ही सही मात्रा में शरीर( body) से निकल पाता है। इससे लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने के साथ इस अंग के पाइप, बाइल डक्ट आदि में भी संक्रमण हो जाता है। लाल रुधिर कणिकाओं (आरबीसी) के टूटने से भी बिलुरुबिन लेवल बढ़ता है। शरीर में आंखों व नाखून का पीला होना, पेशाब का पीला होना, बुखार आना, उल्टी आना, पेट में दर्द व चक्कर आना पीलिया के प्रमुख लक्षण हैं।