अंबिकापुर। सूरजपुर(surajpur ) जिले के बिहारपुर से लगे मध्यप्रदेश(madhyapradesh ) की सीमा में आज सुबह सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार मामा-भांजा की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपनी बहन और भांजा को छोड़ने ससुराल ग्राम पेंडारी(बिहारपुर) छोड़ने आ रहा था।उसी दौरान गिट्टी लोड बेकाबू हाइवा (highva )ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया।
read more : CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार हाइवा ने बुजुर्ग को कुचला, सड़क पर बिखरे शव के टुकड़े
जानकारी के मुताबिक ग्राम पेंडारी निवासी कृष्णा बैस की पत्नी कुछ दिनों पहले अपने बेटे के साथ मायके ग्राम मध्यप्रदेश के हररहवां गई थी।शुक्रवार की सुबह वह भाई और बेटे के साथ मोटरसाइकिल (motorcycle )से ससुराल लौट रही थी।मध्यप्रदेश की सीमा से लगे बिहारपुर के नवाटोला अंतरराज्यीय चेक पोस्ट से महज 500 मीटर की दूरी पर झाझ गांव के नजदीक बिहारपुर(biharpur ) की ओर से जा रही गिट्टी लोड हाइवा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।दुर्घटना(accident ) में मामा और भांजा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।अपनी बहन को बाइक से ससुराल छोड़ने जा रहे युवक हेलमेट नहीं पहना था। महिला को गंभीर चोट आई है।जिसे उपचार के लिए सिंगरौली के अस्पताल ले जाया गया है।
पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना(road accident ) मेंं 2773 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ (chhattisgrah )के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अकेले मई (may ) महीने( में ही इस बार 943 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 455 लोगों ने दम तोड़ दिया और 867 व्यक्ति घायल हुए।