OnePlus 9RT, one plus 10 Pro, oneplus 10 R, oneplus nord CE 2 5G और oneplus nord CE 2 lite लॉन्च कर चुकी है।एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10T 5G पर काम कर रही है।
Read more : Technology News : Oh No! अब इन Xiaomi फोन पर कभी नहीं मिलेगा Update, तुरंत चेक करें लिस्ट
डिवाइस वनप्लस( oneplus) का इस साल का आखिरी फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है. आने वाले हैंडसेट के 2020 में जारी किए गए OnePlus 8T के बाद पहला टी-सीरीज़ OnePlus फोन होने की उम्मीद है।
Gen 1 चिपसेट मिलने का अनुमान
OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिल सकता है।इससे पहले, वनप्लस ने घोषणा की थी कि कंपनी क्वालकॉम के अगले बड़े मोबाइल प्लेटफॉर्म वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। OnePlus 10T वह डिवाइस हो सकती है जिसे कंपनी डिवेलप कर रही है।
धमाकेदार चार्जिंग स्पीड ( charging speed)
वनप्लस 10 प्रो में चार्जिंग स्पीड भी 80W से बढ़कर OnePlus 10R की तरह 150W हो सकती है. कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर डिवाइस की घोषणा करने के बाद ज्यादा डिटेल सामने आएंगी।