दंतेवाड़ा, । भारतीय राष्ट्रीय कम्युनिस्ट पार्टी किरंदुल शाखा ने नगर पालिका में चल रहे नगर पालिका भ्रष्टाचार के लिए एक दिवसीय धराना रैली का आयोजन किया है। प्रतिनिधि के रिश्तेदार द्वारा फर्जी तरीके से दखल शुल्क की पर्ची और सील बनवाकर वसूली करने के विरोध में गुरुवार को एक दिवसीय रैली और नगरपालिका घेराव कर प्रशासन को ज्ञापन देकर जल्द कार्रवाई की मांग की। आंदोलन कारियों ने कहा कि अगर कोई कार्यवाही नहीं होती तो भाकपा आंदोलन करेगी।
उल्लेखनीय है कि विगत 03-04 दिनों से चल रहे घटनाक्रम के बाद पालिका के खिलाफ यह रैली प्रशासनिक कार्रवाई के बाद की जा रही है। समझा जा सकता है कि पालिका के कार्यप्रणाली से आम जनता में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जिला प्रशासन की कार्रवाई यद्यपि सही समय पर की गई है, लेकिन यह भी पर्याप्त नहीं है। व्यापक जांच में अनेक चौकाने वाले आर्थिक लेन-देन पालिका पदाधिकारियों द्वारा किये जाने का दावा भी करते हैं।