क्या आप भी बिज़नेस (business )पढ़े लिखे है और खुआ का बिज़नेस शुरू करने की इच्छा रखते है तो आज के बिज़नेस आईडिया (business dea )में हम बात करेंगे बिज़नेस की जिसे आप आसानी से खोल सकते है तो चलिए जानते है इस बिज़नेस के बारे में
read more : Business Idea: इस फूल की खेती करके आप भी हो सकते हैं मालामाल, सिर्फ इतने निवेश से होगा बंपर फायदा
अगर आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्योस्क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें लगभग 2 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसमें नॉन रिफंडेबल(non -refundable ) ब्रांड सिक्योरिटी के तौर पर 25 हजार रुपये, रिनोवेशन पर 1 लाख रुपये, इक्वीपमेंट पर 75 हजार रुपये का खर्च आता है।
हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपये की बिक्री
हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपये की बिक्री हो सकती है. अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोडक्ट्स (amul product )के मिनिमम सेलिंग प्राइस यानी एमआरपी पर कमीशन देती है. इसमें एक मिल्क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्क प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन (commission )मिलता है।
अमूल प्रोडक्ट्स(amul product ) पर कंपनी 10 फीसदी कमीशन(commission )
अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्ड 50 फीसदी कमीशन मिलता है. वहीं, प्री-पैक्ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी और अमूल प्रोडक्ट्स पर कंपनी 10 फीसदी कमीशन देती है।
आपके पास सिर्फ 150 वर्ग फुट की जगह
अमूल आउटलेट की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपके पास सिर्फ 150 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए।