युवाओं के लिए सुनहरा मौका, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर (Channel Manager Facilitator), चैनल मैनेजर सुपरवाइजर (Channel Manager Supervisor) और सपोर्ट ऑफिसर (Support Officer) के कुल 641 पदों को भरने के लिए रिटायर्ड बैंक स्टाफ से आवेदन मांगे हैं।
ज़रूरी तारीखे (important dates )
आवेदन की शुरुआती तारीख(start date ) : 18 मई 2022
आवेदन की आखिरी तारीख(last date ) : 7 जून 2022
read more : Job news : सीमांत रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के 5636 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
एप्लीकेशन की प्रक्रिया (application process )
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कम एप्लीकेशन की प्रक्रिया 18 मई 2022 से शुरू है।
इन पदों पर होगी भर्ती (post fulfill )
- चैनल मैनेजर फैसिलिटेटरः 503 पद
- चैनल मैनेजर सुपरवाइजरः 130 पद
- सपोर्ट ऑफिसरः 8 पद
आयु सिमा age limit )
उम्मीदवारों को 60 वर्ष का होना चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 18 मई, 2022 को 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कितना होगा वेतनमाह (salary )
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर पद पर उम्मीदवारों को 36,000 रुपये प्रति माह मिलेगा। वहीं चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों को 41,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका (golden chance)
ऐसा युवा जो बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखते है उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है साथ है यह एक सुनहरा मौका है।