शेयर बाजार में बीते हफ्ते बढ़त देखने को मिली है. इसके साथ ही बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते निवेशकों की कमाई हुई है. शेयर बाजार (Stock Market) में ये बढ़त कंपनियों की तरफ से मिले बेहतर नतीजे, अनुमान के मुताबिक मॉनसून (Monsoon) की चाल और विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से मिली है. पूरे हफ्ते में (sensex and nifty) एक-एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. वहीं आईटी सेक्टर में हफ्ते के दौरान सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. जानकारों के मुताबिक अगले हफ्ते बाजार की नजर रिजर्व बैंक की पॉलिसी समीक्षा पर रहेगी और दरों को लेकर कोई भी फैसला शेयर बाजार की दिशा तय करेगा.
कैसा रहा बीते हफ्ते बाजार का प्रदर्शन
इस हफ्ते सेंसेक्स में 884.57 अंक यानी 1.61 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली जबकि निफ्टी 231.85 अंक यानी 1.41 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा . हफ्ते के दौरान आईटी, कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड गैस, और रियल्टी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली . वहीं बैंक, हेल्थकेयर सेक्टर में दबाव रहा. इस दौरान छोटे शेयर में सबसे ज्यादा खरीद दर्ज हुई. एक हफ्ते में स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 3 प्रतिशत बढ़ा है.
वहीं दूसरी तरफ मिडकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली. हफ्ते के दौरान 100 से ज्यादा स्टॉक ऐसे रहे जिसमें 10 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.इसमें स्टर्लिंग टूल्स, बार्बेक्यू नेशन, अशोक बिल्डकॉन, सुजलॉन एनर्जी, डॉलर इंडस्ट्रीज, रूट मोबाइल शामिल हैं. इस हफ्ते भी विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रही और उन्होने हफ्ते के दौरान 6600 करोड़ रुपये के स्टॉक बेचे हैं. हालांकि डीआईआई ने इस दौरान 6845 करोड़ रुपये मूल्य के स्टॉक खरीदे हैं.