नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की एक घटना के बाद से लोगों ने Bycott Zomato करना शुरू कर दिया। दरअसल, दिल्ली के एक युवक ने Zomato से कॉफी आर्डर की और उसे उसके अंदर कुछ ऐसा मिला की वो परेशान हो गया। उसने अपने कॉफी की तस्वीर ट्विटर पर डाली जिसके बाद Bycott Zomato ट्रेंड करने लगा।
ये है पूरा मामला
दरअसल, बीते 3 जून को दिल्ली में रहने वाले शख्स सुमित ने जोमैटो के जरिए एक रेस्टोरेंट से कॉफी ऑर्डर किया। उन्होंने यह कॉफी अपनी पत्नी के लिए ऑर्डर किया था, जो कि एक शाकाहारी हैं। डिलीवरी के बाद जब उनकी पत्नी ने कॉफी पीना शुरू किया तो उसने पाया कि उसमें एक चिकन का टुकड़ा पड़ा हुआ। कॉफी में चिकन देखते ही उनका पारा गरम हो गया। बस फिर क्या था सुमित ने तुरंत उस कॉफी के कप के ढक्कन की तस्वीर खींची जिसमे वो चिकन का टुकड़ा मिला था और ट्विटर पर पोस्ट कर दिया।
Ordered coffee from @zomato , (@thirdwaveindia ) , this is too much .
I chicken piece in coffee !
Pathetic .
My association with you officially ended today . pic.twitter.com/UAhxPiVxqH
— Sumit (@sumitsaurabh) June 3, 2022
बताया गया कि दिल्ली के सुमीत के साथ पहले भी ऐसा हो चुका था। आपको बता दे कि इस तरह के मामलें पहले भी हो चुके है, ये कोई नयी बात नही है। यहां पर जोमाटो की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगो ने कमेंट के जरिए अपनी अपनी बात रखी। किसी ने ये तक कह डाला चिकन विथ कॉफी। किसी ने इस बात का जिम्मेंदार कॉफी शॉप वाले को ठहराया।
पहले भी हो चूका है ऐसा
सुमित ने कैप्शन में लिखा है कि ‘मैंने जोमैटो के जरिए थर्डवेव इंडिया नाम के रेस्टोरेंट से कॉफी ऑर्डर की थी मगर मुझे जो मिला उसने निराश कर दिया। कॉफी में एक चिकन पीस है। जोमैटो के साथ मेरा संबंध आज खत्म हो रहा है।’ सुमित ने बताया की उसके साथ पहले भी ऐसा हो चूका है।