ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश (southeast bangladesh) में एक निजी कंटेनर डिपो में शनिवार रात विस्फोट हुआ, जिससे यहां भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 450 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ‘ढाका ट्रिब्यून’ के मुताबिक, चटगांव के BM कंटेनर डिपो में शनिवार रात आग लग गई।
चटगांव में हेल्थ एंड सर्विस डिपार्टमेंट के चीफ के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम ने बताया कि कम से कम 350 लोग चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल (CMCH) में भर्ती हैं।
डिपो में रखे केमिकल्स हो सकते हैं आग की वजह
मौके पर पहुंचे पुलिस ऑफिसर नुरुल आलम ने कहा- घटना कि जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। अब तक 33 लोगों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है। हमें जानकारी मिली है कि इस दौरान दमकल विभाग के 3 कर्मियों की भी मौत हुई है। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन से लगता की आग डिपो में रखे केमिकल्स की वजह से लगी है। मृतकों की पहचान नहीं हुई है।
घटनास्थल पर 16 एंबुलेंस भी मौजूद
उन्होंने कहा- पहले एक कंटेनर में आग लगने की सूचना मिली थी। फिर वहां एक धमका हुआ जिससे आग फैल गई। फिलहाल दमकल की 19 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। मौके पर 16 एंबुलेंस भी मौजूद हैं।