सुरजपुर/ विष्णु कसेरा। सुरजपुर वन मंडल में हाथियों के उत्पात से मौत के मामलों में विराम नहीं लग पा रहा है। आज सुबह वनपरिक्षेत्र प्रतापपुर (Forest Park Pratappur) के सर्किल टुकूडांड क्षेत्र (Circle Tukudand Area) के करसी गांव में हाथियों के दल ने एक वृद्ध परुष को कुचल कर मार डाला।
जानकारी के अनुसार ग्राम मकनपुर (Village Makanpur) के रहने वाला हरिलाल कंवर (Harilal Kanwar) पास के जंगल मुरका रोड मे भोसो झरिया गया था, जहां जंगल में पहले से मौजूद प्यारे हाथी से उसकी मुठभेड़ हो गई और मुठभेड़ से गंभीर चोट आने से हरिलाल कंवर की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लाख दावा कर रहे हैं, फिर भी मौतों को रोकने में नाकामयाब नजर आ रहे हैं।