आज ज्येष्ठ शुक्ल ( shukal)पक्ष की षष्ठी तिथि और रविवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज पूरा दिन रहेगी। आज का पूरा दिन पार कर के अगली भोर 4 बजकर 48 मिनट तक व्याघात योग रहेगा। साथ ही आज रात 12 बजकर 25 मिनट तक आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज जामात्रि षष्ठी और माता विन्ध्यवासिनी का पूजा-अर्चना है।
Read more : Daily Panchang : शनिवार का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ समय एवं राहुकाल
आश्लेषा नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 25 मिनट तक उपरांत मघा नक्षत्र का आरंभ, व्याघात योग अगले दिन तड़के 04 बकर 48 मिनट तक उपरांत हर्षण योग का आरंभ।
कौलव करण सायं 05 बजकर 47 मिनट तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ।
अभिजीत मुहूर्त ( muhrat)
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। निशीथ काल मध्यरात्रि 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 7 बजकर 8 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक।
दिन (Day)शनिवार रविवार
अयन (Ayana) उत्तरायण
ऋतु (Ritu) ग्रीष्म
मास (Month) ज्येष्ठ
पक्ष (Paksha) शुक्ल पक्ष
तिथि (Tithi) षष्ठी
नक्षत्र (Nakshatra) अश्लेषा
योग (Yoga) व्याघात
करण (Karana) कौलव सायंकाल 05:49 बजे तक तदुपरांत तैतिल
सूर्योदय (Sunrise) प्रात: 05:23 बजे
सूर्यास्त (Sunset) सायं 07:16 बजे
चंद्रमा (Moon) कर्क राशि में
राहु काल (Rahu Kaal Ka Samay) सायंकाल 05:32 से 07:16 बजे तक
यमगण्ड (Yamganada) दोपहर 12:20 से 02:04 बजे तक
गुलिक (Gulik) दोपहर 03:48 से सायंकाल 05:32 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurt) प्रात:काल 11:52 से 12:47 बजे तक
दिशाशूल (Disha Shool) पश्चिम दिशा में
भद्रा (Bhadra) पूर्वाह्न 02:41 बजे तक
पंचक (Pnachak)