Rajnandgaon News : विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day)के अवसर पर चक्रधर कत्थक कल्याण केंद्र(Chakradhar Kathak Wellness Center) द्वारा 10 दिवसीय निशुल्क कला शिविर(art camp), संस्कार 2022 का आयोजन राजनांदगांव (Rajnandgaon)जिले के ग्राम सोमनी क्षेत्र के सांकरा गांव में किया गया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज पर्यावरण संरक्षण (Environment protection)और वृक्षारोपण (tree planting)का संदेश देते हुए किया गया।
जिला प्रशासन और राजगामी संपदा न्यास के सहयोग से कला और संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए कार्य करने वाली चक्रधर कत्थक कल्याण केंद्र संगीत महाविद्यालय द्वारा ग्राम साकरा में 10 दिवसीय निशुल्क कला शिविर संस्कार 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रभक्ति गीत, लोक संगीत- संस्कार गीत, लोक नृत्य, चित्रकला एवं क्राफ्ट प्रशिक्षण बच्चों को निशुल्क दिया जा रहा है। इस कला शिविर की शुरुआत आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का संदेश देते हुए किया गया। शिविर में पहुंचे अतिथियों को श्रीफल के साथ एक पौधा भेंट कर संस्था ने हर घर में एक पेड़ होने का संदेश दिया है। चक्रधर कत्थक कल्याण केंद्र के डॉ कृष्ण कुमार सिन्हा ने कहा पर्यावरण के प्रति समर्पण भाव की प्रेरणा और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत यह शिविर रहेगा।
10 दिवसीय कला शिविर में आजादी के अमृत महोत्सव की झलक भी दिखाई देगी, बच्चों को यहां राष्ट्रभक्ति गीत सिखाया जाएगा, तो वही आज पर्यावरण दिवस होने के चलते चित्रकला प्रशिक्षण के माध्यम से भी पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे शिक्षकों और अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस शिविर में हर घर में एक पेड़ लगाने के प्रेरणा देना स्वागत योग्य है।
कला संस्कार शिविर की शुरुआत करते हुए यहां बरगद के पेड़ की छांव में बैठकर संस्था से जुड़े लोग और प्रशिक्षणार्थी बच्चों ने गमले में पौधा लेकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दिया है।