रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.टी.), रायपुर की गो ग्रीन कमेटी ने 5 जून, 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान और साइकिल रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत एन.आई.टी. रायपुर के निदेशक डॉ. ए. एम. रावाणी द्वारा स्मारिका उद्यान के पास पौधारोपण कर की गई।इस वृक्षारोपण अभियान के तहत कैंपस के अंदर विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है।
ALSO READ : हाइवा के नीचे आया साइकिल सवार युवक, सिर कुचलने से हुई मौत
वृक्षारोपण के बाद डॉ. ए. एम. रवाणी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें छात्रों और स्टाफ सदस्यों के साथ फैक्लटी सदस्य और उनके परिवारों ने भाग लिया। रैली स्मारिका उद्यान से शुरू होकर परिसर के दो चक्कर करने के बाद समाप्त हुई। गो ग्रीन क्लब के सदस्य साईकिल रैली को निर्देशित करने के लिए प्रत्येक चेक-पोस्ट पर मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में एनआईटी रायपुर के डॉ. पी. वाई. ढेकने डीन (छात्र कल्याण), डॉ डी.सी.झरिया, प्रभारी, गो ग्रीन, प्रोफेसर डॉ. मनोज प्रधान, डॉ. मृदु साहू, डॉ. पी. के. चौधरी, डॉ. गंगाधर रामटेकर एवं डॉ. वी. के. सिंह ने भी हिस्सा लिया और इस अभियान को सफल बनाने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने में अपना सहयोग दिया।