अमेरिकी राष्ट्रपति( america president) जो बाइडेन की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। रेहोबोथ बीच इलाके में नो फ्लाई जोन में अचानक एक विमान घुस गया, जिसे देखते ही सुरक्षा एजेंसियां ( agency) हो गईं। जो बाइडेन को उनकी पत्नी के साथ तुरंत सेफ हाउस में भेजा गया।
Read more : International Booker Prize: गीतांजलि श्री ने रचा इतिहास, पहली बार किसी हिंदी उपन्यास ने जीता बुकर प्राइज
रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन(bridan) को रेहोबोथ बीच फायर स्टेशन पर बाइक चलाते देखा गया, जहां विमान प्रॉपर रेडियो चैनल पर नहीं था और फ्लाइट गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस सप्ताह की शुरुआत में बाइडेन की रेहोबोथ बीच की यात्रा से पहले इस इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित ( fly zone)किया है।
सुरक्षा( safety) के मद्देनजर एहतियात बरती जा रही
हाउस के मुताबिक बाइडेन या उसके किसी परिवार को कोई नहीं है। सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात बरती जा रही है। फिलहाल बाइडेन और उनकी पत्नी जिल अपने रेहोबोथ बीच होम लौट आए हैं. सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि गलती से नो फ्लाई जोन में ये विमान प्रवेश कर गया था। उसे तुरंत बाहर कर दिया गया।