एप्पल (apple ) ने वर्ल्ड वाइड डेवलपर(world wide developer ) कॉन्फ्रेंस (WWDC 2022) के पहले दिन कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इस इवेंट की सबसे खास लॉन्चिंग M2 चिपसेट (chipset )के साथ 13 इंच वाले MacBook Air और MacBook Pros की लॉन्चिंग रही है। आइए जानते है कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ
56 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 1,19,900 रुपये में एपल के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है। स्टोरेज के लिए अन्य विकल्प भी मिलेंगे। MacBook Pro M2 की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है यानी इस कीमत में 256 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा।
बात अगर स्पेसिफिकेशन (specification )
Apple ने MacBook Air 2022 को पूरी तरह से नए अंदाज में पेश किया है। इसकी डिस्प्ले के साथ नॉच दिया गया है। इसके अलावा 1080 पिक्सल के साथ HD वेब कैमरे का सपोर्ट है। पहले वाले वर्जन में 720 पिक्सल वाला कैमरा था। नए मैकबुक एयर के साथ दो थंडरबोल्ट के अलावा चार USB पोर्ट दिए गए हैं। नए मैकबुक के साथ एक बड़ा बदलाव यह देखने को मिला है कि इसमें MagSafe का सपोर्ट है जो कि बैक पैनल पर है।
चार्जिंग और डिस्प्ले (charging and diosplay )
MacBook Air M2 के साथ फास्ट चार्जिंग(charging ) का भी सपोर्ट दिया गया है। नए मैकबुक के साथ 30W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी और यह चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा। नए लैपटॉप में 13.6 इंच की लिक्विड रेटिन डिस्प्ले(retain display ) है जिसके साथ ट्रू टोन टेक्नोलॉजी है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। नए मैकबुक को सिल्वर, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और मिडनाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।