रायपुर। आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) रामसागर पारा मंडल के पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारी एवं स्थानीय जनता के संयुक्त तत्वाधान में सालों से लंबित रामनगर अंडर ब्रिज का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन कर दिया एक स्थानीय बुजुर्ग महिला ने अंडर ब्रिज का फीता काटा।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी ने कहा कि पूर्व विधायक मंत्री राजेश मूणत ने स्थानीय समस्या को महसूस किया और प्रतिदिन 1 लाख से अधिक की स्थानीय जनता की आवाजाही की समस्या के निवारण के लिए अंडर ब्रिज स्वीकृत किया, जिसे बनने में अपरिहार्य कारणों से 4 साल से अधिक का समय लग गया। अब जब बनकर तैयार है, तो उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री या पता नहीं किसका समय नहीं मिल रहा। जिस वजह से इसे जनता के सुपुर्द नही किया जा रहा।
भाजयुमो प्रदेश मंत्री अमित मैशरी शाह ने कहा कि राजेश मूणत ना सिर्फ रायपुर पश्चिम अपितु पूरे छत्तीसगढ़ के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध थे परंतु चूंकि वह क्षेत्रीय विधायक थे तो अपने विधानसभा की जनता के लिए उनका विशेष प्रेम होना स्वाभाविक है, इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने पश्चिम में विकास के नितनये आयाम स्थापित किए एवं रामनगर अंडर ब्रिज इसका उत्तम उदाहरण है।
राम सागर पारा मंडल अध्यक्ष प्रीतम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रीय होने की वजह से जर्जर हो चुके ओवर ब्रिज जो इस क्षेत्र की लाइफ लाइन भी रहि है में अब इतना अधिक यातायात दबाव झेलने की क्षमता नही कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है तब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा जन हित में अंडर ब्रिज का लोकार्पण आवश्यक था और हमने वह पहल करके इसे जनता को शौप दिया है और मुझे लगता है विकास उपाध्यय जन भावनाओ का सम्मान करते हुए अब इसे पुनः बन्द करने के आदेश नही देंगे , वार्ड के पार्षद भोला साहू ने कहा कि ब्रिज के खुलने का सबसे अधिक लाभ मेरे वार्ड की जनता को होगा जो आवाजाहि का समय और दूरी दोनों ही बचेगी और यातायात दबाव भी कम होगा।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री गजानंद साहू, छाया पार्षद गोपी साहू, शुचि दुबे, पूर्व पार्षद राधा ठाकुर, राहुल राय, भाजयुमो जिला मंत्री अश्वनी विश्वकर्मा, मंडल उपाध्यक्ष संजय वैध, सुरेश देवांगन, पवन सोनी, कृष्णा उपवंशी, सोहन साहू, तेजराम निर्मलकर, नितेश शर्मा, अमन ठाकुर, शकुन ठाकुर, कुसुम यादव, कारण साहू, श्याम रतन साहू, शाशंक सिंह, अजय पांडी, राहुल साहू, मोहित साहू, मदन साहू, राज अरोरा, इरशाद खान, भूपेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, गज्जू साहू , ममता मिश्रा, संतोषी मानिकपुरी, मंजू साहू, चेमिन साहू, छबि साहू, मंजू लता लाउत्रे, राजकुमारी साहू, संतोषी साहू, फोटो बाई पटेल, सोहाद्र बाई सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय जनता और पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।