रिसाली निगम महापौर परिषद की बैठक सम्पन्न हुई
आवारा सूअर को पकड़ने जारी होगा टेंडर
ओबीसी सर्वे सूची जारी करने विशेष सभा
रिसाली।सूअर के बढ़ते आतंक को देखते हुए रिसाली नगर पालिक निगम सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। महापौर परिषद के सद्स्यों ने सूअर पकड़ने और उसे आबादी से दूर करने के लिए टेंडर जारी करने मुहर लगा दी है। टेंडर की प्रक्रिया जनस्वास्थ्य विभाग रिसाली पूर्ण करेगा।
शुक्रवार को महापौर शशि अशोक सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई। महापौर परिषद की बैठक में विकास की गति को बढ़ाने के साथ ही सूअर से होने वाली दिक्कतों के बारे में चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि घनी आबादी समेत पाॅश कालोनी में घूमने वाले सूअर को पकड़कर अन्यत्र छोड़ा जाए। इस कार्य को निगम संबंधित ऐजेंसी से कराएगा। महापौर परिषद की बैठक में सभापति केशव बंछोर, सद्स्य विलास राव बोरकर, अनूप डे, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, परमेश्वर, गोविन्द चतुर्वेदी, सनीर साहू, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू समेत आयुक्त आशीष देवांगन, कार्यपालन अभियंता एस. के. बाबर व प्रभारी निगम सचिव देवव्रत देवांगन आदि उपस्थित थे।
विशेष सभा जल्द
एमआईसी ने निर्णय लिया कि जल्द ही एक विशेष सभा बुलाई जाएगी। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो की सर्वे सूची का अनुमोदन कराया जाएगा। विशेष सभा में अनुमोदन पश्चात ही सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 11 दावा आपत्ती प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।
MIC बैठक रिसाली
Leave a comment