Zomato share price: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के शेयरों में मंगलवार (Tuesday)को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक की गिरावट आई(declined)। इंट्रा डे में कंपनी ने शेयर 5.36% टूट कर 66.15 पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों (shares)में यह गिरावट उस खबर के सामने आने के बाद देखने को मिल रही है जिसमें ब्लिंकिट (Blinkit)को अधिग्रहण की बात सामने आई है।
17 जून को बैठक होने वाली है
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ज़ोमैटो के बोर्ड की 17 जून को बैठक होने की संभावना है। 17 जून को जोमैटो के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है। संभव है इस दिन क्विक-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट के अधिग्रहण के समझौते पर अंतिम फैसला हो सकता है और इस डील पर हस्ताक्षर होंगे। डील के तहत ब्लिंकिट का वैल्युएशन 70 करोड़ डाॅलर हो सकता है।
शेयर-स्वैप सौदा होगा
यह सौदा निश्चित संख्या में Zomato के शेयरों से जुड़ा है जो ब्लिंकिट के निवेशकों को शेयर-स्वैप सौदे के एक हिस्से के रूप में होगा। इस डील के तहत जोमैटो को अपने एक शेयर के बदले ब्लिंकिट के 10 शेयर मिलेंगे। सूत्रों में से एक ने कहा कि ब्लिंकिट के निवेशकों को भी छह महीने की लॉक-इन अवधि की उम्मीद है। बता दें कि ब्लिंकिट में Zomato का पहले से ही निवेश है। जोमैटो ब्लिंकिट के लगभग 10% का मालिक है।