– बीमार ग्रामीणों की संख्या अब 40 से अधिक
बिलासपुर। बिल्हा के देवकिरारी में चाट-गुपचुप खाने वाले एक और बच्चे को तबीयत बिगड़ने पर देर रात सिम्स में भर्ती किया गया।
Read more : CG NEWS : नहाने के दौरान तालाब में डूबी दो बच्चियां, दोनों की मौत, परिवार में शोक
मौजूदा स्थिति में सिम्स में दो और बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 ग्रामीणों का उपचार चल रहा है। इनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। वहीं, एक नौ साल की बच्ची की मौत हो चुकी है। बिल्हा के ग्राम देवकिरारी में सोमवार को गुपचुप-चाट खाने वाले 20 लोग बीमार पड़ गए थे। इसमें अधिकांश बच्चे थे। उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर सभी को बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र( health center) में भर्ती कराया गया। नौ साल की मीनाक्षी कोसले और उसकी बहन 11 साल की साक्षी कोसले की हालत गंभीर होने पर सिम्स रेफर ( refer)किया गया।
सिम्स पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत ( death)
सिम्स पहुंचने से पहले ही मीनाक्षी( minakshi) की मौत हो गई। वहीं देर रात चार बजे चार वर्षीय राजेश्वर की भी तबीयत बिगड़ने लगी। ऐसे में उसे भी सिम्स लाया गया है।
चाट खाने से बीमार ग्रामीणों की संख्या अब 40 से अधिक
बिलासपुर में गुपचुप और चाट खाने से बीमार ग्रामीणों की संख्या अब 40 से अधिक हो गई है। बच्ची की मौत के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने मंगलवार को गांव में हेल्थ कैंप लगाकर जांच की, जिसमें 15 नए मरीज मिले हैं। इन सभी में उल्टी-दस्त के साथ बुखार और सिरदर्द की शिकायतें मिली है। टीम अब यहां घर-घर सर्वे कर रही है