लोहंडीगुड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत(panchayat ) एरण्डवाल के गोरोमुंडा तालाब में मंगलवार(tuesday ) की सुबह तालाब में मछली पकड़ रहे मछुआरे के जाल में एक मादा मगरमच्छ फस गई, मगरमच्छ के पकड़ने की सूचना मिलते ही गाँव के लोग तालाब पहुँच गए, जहाँ कोटवार ने इसकी सूचना वन विभाग के साथ ही डायल 112 की टीम को दिया गया, जहाँ मगरमच्छ को सुरक्षित चित्रकोट के इंद्रावती नदी(indravati river ) में छोड़ा दिया गया।
read more : Cg News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मामले की जानकारी देते हुए चित्रकोट रेंजर प्रकाश ठाकुर(prakash thakur) ने बताया कि मंगलवार(tuesday ) को गोरोमुंडा तालाब में रोजाना की तरह मछुआरे मछली पकड़ रहे थे, अचानक एक मछुआरे के जाल में मछली फसने की जानकारी लगते ही जाल को जैसे ही बाहर निकाला, उसमें से एक 4 फ़ीट का मादा मगरमच्छ पकड़ा आया, मगरमच्छ को देखते ही गाँव मे हड़कंप मच गया, गाँव के कोटवार ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वनपाल जयसिंह मरकाम, शंकर बघेल(shankar baghel ) के साथ ही चौकीदार तुलसीराम बघेल के अलावा डायल 112 की टीम मौके पर पहुँचकर मादा मगरमच्छ को बांधकर अपने साथ चित्रकोट इंद्रावती नदी में ले जाकर सही सलामत छोड़ा गया, बताया जा रहा है कि मगरमच्छ 4 फ़ीट के होने के साथ ही 2 मीटर लंबा व 80 सेंटीमीटर गोलाई का था, जिसे नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।