छत्तीसगढ़(chhatiisgarh ) के जांजगीर-चांपा में जहा पटवारियों पहले घूसखोरी का वीडियो सामने आ रहा था अब रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने का नया वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर खूब वायरल(viral ) हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जांजगीर क्षेत्र के लछनपुर गांव का है। सोशल मीडिया(social media ) पर वायरल हुए वीडियो पर नैला के पटवारी बुद्धेश्वर देवांगन, अमोदा, धुरकोट के पटवारी बालमुकुंद राठौर और केरा पटवारी संतोष दास मानिकपुरी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों 1 जून की रात महिला के रंगरेलियां मनाने के लिए गए थे। तभी पटवारी संतोष दास की पत्नी को कहीं से पता चल गया और वह बेटे के साथ बेलन लेकर महिला के घर पहुंच गई। एक महिला के साथ तीन पटवारी संदिग्ध हालत में थे, तभी एक की पत्नी बेलन लेकर पहुंच गई। फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर चारों की डंडे और लात-घूंसों से जमकर पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि पटवारी कई दिनों से महिला के घर आ रहे थे।
read more : CG NEWS : मछली पकड़ रहे मछुआरे के जाल में फंसा 4 फ़ीट मादा मगरमच्छ, मचा हड़कंप
ऐसा हुआ ,मामला का खुलासा (incident )
शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए। इस पर पटवारी की पत्नी ने उन्हें सारी बात बताई। इसके बाद तो ग्रामीण भी भड़क गए। पटवारियों से सवाल-जवाब किया जाने लगा तो वे इधर-उधर ताकने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने लात-घूंसों से उनकी पिटाई कर दी। इस बीच पटवारी की साली भी डंडा लेकर पहुंच गई और महिला को पीटा।