नई दिल्ली: देश के नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति का चुनाव इससे पहले ही होना है। जैसे ही इलेक्शन की घोषणा हुई तो सोशल मीडिया पर एक नाम जबरदस्त ट्रेंड होने लगा। यूजर्स पीएम मोदी को सलाह तक दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर आरिफ मोहम्मद खान का नाम ट्रेंड हो रहा है। यूजर्स ये कह रह हैं कि क्या आरिफ मोहम्मद खान पीएम मोदी के दूसरे कलाम होंगे।
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हैं। आज दोपहर को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा की है। इसके बाद ही यूजर्स तरह-तरह के कयास लगाने लगे।
In 2017 I remember I was eating with a friend at one mall & suddenly got notifications after 12 PM that Shri Ramnath Kovind is BJP’s Presidential Candidate.
I had to Google about him first.
I think BJP leadership will surprise us this time also.
— News Arena (@NewsArenaIndia) June 9, 2022
लेकिन इन कयासों में सबसे ज्यादा नाम केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का लिया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि ऐसा करके पीएम मोदी एक बार फिर विपक्ष को चौंका सकते हैं। याद हो कि 2002 में अटल सरकार ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का नाम राष्ट्रपति के लिए प्रपोज किया था। उसके बाद मुलायम सिंह यादव तक ने एनडीए के पक्ष में वोटिंग की थी।
Arif Mohammad Khan Sahab is true nationalist and He deserves good… Wait and Watch bcoz many more also deserves.
— भारत🖤 (@dbob_18) June 9, 2022
सोशल मीडिया में राष्ट्रपति के लिए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इस बीच राजनीतिक हलको में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या बीजेपी सभी अनुमानों को खारिज करते हुए आरिफ मोहम्मद खान को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाएगी। क्या आरिफ मोहम्मद खान के नाम पर विपक्ष एकमत हो पाएगा। संभव है पीएम मोदी एक बार फिर विपक्ष को चौंका दें।
काफी मुखर रहे हैं आरिफ मोहम्मद खान
कांग्रेस नेता रहे आरिफ मोहम्मद खान फिलहाल केरल के गवर्नर हैं। आरिफ मोहम्मद काफी मुखर और धार्मिक और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर काफी गहरी समझ रखते हैं। वे कट्टर इस्लाम के भी खिलाफ रहे हैं। शाहबानो केस को लेकर राजीव गांधी सरकार से मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार आरिफ मोहम्मद खान सुर्खियों में आए थे। बीजेपी आरिफ मोहम्मद खान को एक प्रगतिशील मुस्लिम चेहरा मानती है। 26 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले राज्य केरल का राज्यपाल बनाकर बीजेपी ने यह संदेश देने की भी कोशिश की थी कि वह मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है।