महाराष्ट्र ( maharastra) राजधानी मुंबई( mumbai) के बांद्रा इलाके में देर रात एक तीन मंजिला आवासीय इमारत गिरने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। मलबे के भीतर अभी भी तीन से चार लोग दबे हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
Read more : MUMBAI NEWS : निर्भया जैसी दरिंदगी के बाद, महिला के प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, पीड़िता की मौत
सोमवार को कल्याणा में नवनिर्मित बहुमंजिला इमारत की पार्किंग लिफ्ट गिरने से चार मेंटेनेंस कर्मी घायल हो गए थे। यह घटना शाम करीब 6.30 बजे हुई जब मेंटेनेंस कर्मी कल्याण में 23 मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर लिफ्ट का टेस्ट कर रहे थे।
घायलों को अस्पतालों( hospital) में भर्ती कराया गया
लिफ्ट गिरने की आवाज सुनते ही लोग लिफ्ट ( lift)की तरफ दौड़े और घायल वर्कर्स को अंदर से बाहर निकाला।उन्होंने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
दो मंजिला ढांचा देर रात 12.30 बजे गिर गया
अधिकारी ने कहा कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास महाराष्ट्र नगर इलाके में ग्राउंड प्लस दो मंजिला ढांचा देर रात 12.30 बजे गिर गया। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही बचाव दल को वहां भेजा गया।