Rajnandgaon News : बीएड/डी-एड परीक्षा (BEd/D-Ed Exam)की तैयारियों को परखने राजनांदगांव (Rajnandgaon)के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय( Government Digvijay College)में प्रतिभागियों की पूर्वाभ्यास के लिए आदर्श प्रारंभिक परीक्षा ली गई। तैयारियों को लेकर आयोजित इस परीक्षा में जिले भर के लगभग 130 प्रतिभागियों (130 participants)ने हिस्सा लिया।
आगामी 12 जून को होने वाली प्री-बीएड परीक्षा की तैयारी को लेकर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्रतिभागियों के बीच उनकी प्रारंभिक तैयारियों को परखने मॉडल टेस्ट एग्जाम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से परीक्षार्थियों को बताया गया कि बी-एड, डी-एड के परीक्षा का पैटर्न किस प्रकार होता है और परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय जियोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक संजय खिसके का कहना है कि समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों को लेकर इस तरह के टेस्ट परीक्षा आयोजित किए जाते हैं ताकि इससे परीक्षार्थियों को लाभ हो सके।
also read: Raipur News : महान क्रांतिकारी जननायक बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने किया नमन
प्री-बीएड कि इस पूर्वाभ्यास परीक्षा के जरिए परीक्षार्थियों को काफी मदद मिलेगी। वहीं उनको अपनी तैयारियों को परखने का भी अवसर प्राप्त होगा। इसके अलावा पहली बार परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के मन से झिझक दूर होगी, वहीं मानसिक रूप से परीक्षा का दबाव भी कम होगा। इस मॉडल टेस्ट एग्जाम में परीक्षार्थियों ने कितने उत्तर सही और कितने उत्तर गलत दिए हैं इसका भी आंकलन करके परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका के माध्यम से बताया जाएगा। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं का पूर्वाभ्यास कराया जाता है। वहीं आगामी समय में एसआई परीक्षा और पीएससी परीक्षा की तैयारियों को लेकर भी पूर्व अभ्यास हेतु परीक्षा आयोजित किए जाने की तैयारी है।