Surajpur News : सूरजपुर (Surajpur)पुलिस के द्वारा पिछले कुछ दिनों से नशे के अवैध कारोबार (illegal business)को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। इसमें पुलिस(police) को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डेढ़ लाख से ज्यादा की कीमत का नशे में उपयोग किया जाने वाला कफ सिरफ जप्त किया है। साथ ही एक महिला( woman) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested)किया है।
also read: Bilaspur News : किराना दुकानदार के हमले से दाल व्यापारी घायल
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के भैयाथान रोड निवासी शाजिया बेगम नशे का अवैध कारोबार कर रही है। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा जिसमें शाजिया बेगम के कब्जे से अवैध नशीली कफ सिरप ई-स्कूफ कफ सिरप 98 नग और ऑनरेक्स कफ सिरप 236 नग कुल 334 नग नशीली कफ सिरप जप्त किया गया। जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 67 हजार रूपये है। आरोपी महिला से पूछताछ में उसने बताया कि ललन जयसवाल नाम का व्यक्ति उसे यह नशीली दवाइयां सप्लाई करता है। आरोपी महिला के बयान के बाद पुलिस ने ललन जायसवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।