जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव (Piharid village of Malkharoda area) में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं। बोरवेल से बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू का काम तेजी से जारी है।
दरअसल 10 वर्षीय बालक राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया है।। बच्चे को बोरवेल से निकालने की कोशिश जारी है। बोरवेल का गड्ढा 80 फीट गहरा है। हालांकि बच्चा लगभग 50 फीट की गहराई में फसा हुआ है। मौके पर बचाव दल मौजूद है। जो लगातार बच्चे की आवाज सुन रहा है।
बच्चे की रोने की आवाज सुनकर परिजनों को घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं। जिसके बाद बच्चे को ऑक्सीजन पाइपलाइन के जरिए भेजा जा रहा है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। साथ ही बच्चे को बोरवेल के गड्ढे से निकालने की कोशिश की जा रही है। जेसीबी से खुदाई शुरू हुई।
देखें वीडियो