रायपुर / हरियाणा के पंचकूला में चल रहे चतुर्थ खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहली बार छत्तीसगढ़ से गतका खेल की टीम शामिल हुई। इसमें छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत और तीन कांस्य पदक जीता। विजेता खिलाड़ियो के राजधानी रायपुर पहुंचने पर गतका एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हरपाल सिंह भामरा के नेतृत्व में विजेता खिलाडियों ने संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा से मुलाकात की। इस अवसर पर गुरुचरण सिंह होरा ने खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि सिक्ख धर्म में गतका खेल का विशेष महत्व रहा है। यह गुरु गोविंद सिंह द्वारा सिखाई गई शस्त्र विद्या है। होरा ने खिलाडियों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मुलाकात कर गतका खेल को ओलम्पिक में शामिल करने के लिए पहल करेंगे। साथ ही सभी खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का भी वादा किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओलंपिक संघ अध्यक्ष बनने के बाद से ही नान ओलम्पिक खेलों को भी खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा हर तरह से बढ़ावा दिया जा रहा है। गतका के खेलों इण्डिया युथ गेम्स मे शामिल होने से भारतीय खेलों को भी विश्व पटल पर स्थान मिलेगा।
also read: Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में हवाई कनेक्टिविटी की उम्मीदों को मिली नई उड़ान