छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh) बिलासपुर में 17 साल की छात्रा की राजस्थान के कोटा में किडनैप कर हत्या का मामला सामने आया है। छात्रा कोटा में 12 वीं की पढ़ाई के साथ ही NEET की तैयारी कर रही थी। करीब एक माह पहले ही उसने एडमिशन लिया था। छात्रा बीते तीन दिन से लापता थी। राजस्थान के कोटा के डेम में छात्रा के सिर को पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या ( murder)की गई।
Read more : Cg Crime News : युवती ने शादी से किया इंकार, पूर्व प्रेमी ने धारदार हथियार से रेता गला, हालत गंभीर
जानकारी के मुतिबिक बिलासपुर के यदुनंदननगर में रहने वाले पीड़िता के पिता ट्रांसपोर्ट ( transport) काम करते हैं। उनकी 17 साल की इकलौती बेटी सेंट फ्रांसीस स्कूल की छात्रा थी। 11वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद वह मेडिकल की तैयारी करने के लिए राजस्थान के कोटा गई थी। मृतका 25 अप्रैल से कोटा के न्यू राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल में रह रही थी, और एलन इंस्टीट्यूट में एडमिशन( admission) लेकर पढ़ रही थी।
ऑनलाइन गेम( online game) के जरिए लड़के से हुई थी दोस्ती
ऑनलाइन गेम( online game) के जरिए करीब साल भर पहले लड़की की दोस्ती गुजरात ( gujarat)के रहने वाले युवक से हुई थी। इसके बाद से इंस्टाग्राम में दोनों आपस में चैट कर बातें करने लगे। युवक 4 जून को गुजरात से कोटा आया था, जहां वह छात्रा से मिला। इसके बाद 6 जून को दोनों घूमने के लिए कोटा डेम ( dam)की तरफ गए थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( chief minister)ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की बेटी की कोटा, राजस्थान में हुई हत्या पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर आईजी को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस से समन्वय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृत छात्रा के परिवारजनों के प्रति संवेदना जताते हुए छात्रा के परिजनों को हर संभव सहयोग के निर्देश भी दिए हैं।