रायपुर / बलौदा बाजार(Baloda Bazar) जिले में शिवसेना(Shiv Sena) पर फर्जी एफ.आई. आर. (F.I.R.)पुलिस परिसर में धक्का- मुक्की कर बेज्जत करते हुए शिवसेना प्रदेश प्रमुख (Shiv Sena State Chief)के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने वाले थाना प्रभारी पर जांच कर कार्यावाही कराने शिवसेना सड़क पर नारे बाजी करते नजर आयी, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा।
also read: Mahasamund News : वनोपज संघ के चुनाव को लेकर वन विभाग में हंगामा
दरअसल मामला हक अधिकार दिलाने के आंदोलन करने से सामने आएगा। सिमगा थाना में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ निरीक्षक ध्रुव कुमार मारकण्डेय के द्वारा 27 मई को एसपी कार्यालय में जाने से रोका गया। वही जिलाध्यक्ष संतोष यदु के बताए अनुसार अन्य पदाधिकारियों को भी रोका गया और अभद्र व्यवहार कर एक जननेता के साथ धक्का मुक्की कर जबरन गाली गलौच किया गया। जिससे प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के बारे में भी अपशब्दों का प्रयोग किया गया, वहीं गिरफ्तार कर मारपिट करने का प्रयास किया गया। और सिमगा थाने ले जाकर फर्जी एफ. आई. आर. में कई गैर जमानती धाराओं को जबरन जोड़कर द्वेष पूर्ण कार्य करने का शिवसेना पर लगाया आरोप। वहीं शिवसेना के जिला अध्यक्ष संतोष यदु का कहना है कि जिस मामले की बात एफ. आई. आर में की गई है, वहां पर शिव सैनिको के द्वारा किसी प्रकार का अनैतिक कार्य नहीं किया गया। जबकि शांति पूर्ण तरिके से विरोध प्रदर्शन कर जहरीले संयंत्र को रोक लगाने का निवेदन किया गया था। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद इस प्रकार से कार्यावाही करना संदेहस्पद है। जिसकी जांच आप खुद करें और पुलिस अधिक्षक कार्यालय परिसर का सी. सी. टीवी कैमरा कि भी जांच करें और दोषियों पर कार्यावाही करने की बात कही है। वहीं प्रदेश स्तरीय उक्त प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।