रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय (Raipur Residence Office)से जांजगीर चांपा (Janjgir Champa)जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (Collector and Superintendent of Police)से फोन पर बात कर मालखरौदा ब्लॉक (Malkharoda Block)के पिहरीद गांव (Pihrid Village)में बोरवेल (borewell)में फंसे 11 साल के राहुल साहू (Rahul Sahu)को बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू कार्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री बघेल ने बालक राहुल साहू के माता-पिता (Parents)से बात कर उन्हें राहुल की सकुशल वापसी (safe return)का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा शासन प्रशासन राहुल की सकुशल वापसी के लिए लगा हुआ है। आप लोग धैर्य रखें, राहुल की सकुशल वापसी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल को बाहर निकालने के लिए मौके पर NDRF और SDRF की टीम मौजूद हैं। विशेषज्ञों को इस कार्य में लगाया गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर और एसपी को राहुल के रेस्क्यू के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रयासों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक देवेंद्र यादव भी उपस्थित थे।