Auto News : भारत में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटरपेश (electric scooter introduced)किया गया है। इसका नाम बैटर स्टोरी (BattRE Story) इलेक्ट्रिक स्कूटर है। बैटर स्टोरी एक बार फुल चार्ज करने पर 132 किमी की जबरदस्त रेंज देता है। इसे 89,600 रुपए की (एक्स-शोरूम) कीमत पर बाजार में पेश किया गया है।
बैटर स्टोरी ई-स्कूटर में कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें लुकास टीवीएस इलेक्ट्रिक मोटर और कंट्रोलर दिया गया है। यह 3.1kWh बैटरी पैक के साथ आता है जो 132km की रेंज देती है।
स्टोरी स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। इसका स्पीडोमीटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डैशबोर्ड पर कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए है। बैटर स्टोरी के कनेक्टिव ड्राइव फीचर आसपास चार्जिंग सुविधा का पता लगाने में मदद करता है।
BattRE Story को भारत में FAME II सब्सिडी मिलेगी। इसका मतलब है कि इसकी कीमत भविष्य में 89,600 रुपए से कम हो सकती है। सुरक्षा के लिहाज से यह काफी सुरक्षित ई-स्कूटर है। इसका थर्मल रनवे सेफ्टी टेस्ट भी किया गया हैं। कंपनी को उम्मीद है कि यह एक बहुत ही विश्वसनीय मॉडल के रूप में अपनी जगह बनाएगा और स्कूटर में आग लगने की घटनाएं नहीं होंगी। BattRE Story भारत के 300 से अधिक शहरों में कई डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।