रायपुर। बहुप्रतिक्षित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म (chhattisgarhi film)संजू के दुल्हनिया (Sanju Ke Dulhania)छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों(cinemas)में 8 जुलाई को रिलीज़ होगी। श्री शिवाय फ़िल्म्ज़ (Shivaay Films)और रॉकेट एंटर्टेन्मेंट(Rocket Entertainment) के बैनर तले बड़े बजट पर बनी इस फ़िल्म का संगीत (film music)सिनेमेटोग्राफ़ी बॉलीवुड स्तर का है। जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रेमियों(chhattisgarhi cinema lovers) के दिलों में बस जाएगा। इस फ़िल्म की कहानी और संवाद एडिशनल एस पी माहेश्वर नाग (SP Maheshwar Nag)ने लिखा है।
also read: Mahasamund News : जेल में बंद कैदी की मौत, आबकारी विभाग पर एफआईआर की मांग को लेकर सतनामी समाज जुटे
श्री शिवाय फ़िल्म्ज़ और रोकेट एंटर्टेन्मेंट के बैनर तले बड़े बजट पर बनी फ़िल्म संजू के दुल्हनिया का पोस्टर लॉन्च कर 8 जुलाई को छबि ग्रहों में आने की घोषणा की गई। इस फ़िल्म के निर्देशक हितेश कुमार देवांगन है जिन्होंने एम सी ए की डिग्री लिया हुआ है, साथ ही मुंबई और दिल्ली के अनेक सिनेमा और सीरियल में बड़े प्रोडक्शन में काम भी किया है। गीतिका चंद्राकर इंजीनियर है जो इस फ़िल्म के निर्माता हैं इन्होंने अपनी परम्परा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए फ़िल्म का निर्माण किया है। कपिल शर्मा शो फेम कन्हैया ठाकुर पप्पू ने सुमधुर संगीत दिया है। फिल्म की खास बात यह है की फ़िल्म की कहानी और संवाद एडिशनल एस पी माहेश्वर नाग ने लिखी है।