भगवान बुद्ध के चार पवित्र अवशेष बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर मंगोलिया भेजे जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पवित्र अवशेषों को 11 दिवसीय प्रदर्शनी के लिए भारत से मंगोलिया लेकर जाएगा। दरअसल, 14 जून को मंगोलियाई बौद्ध पूर्णिमा उत्सव के मौके पर भगवान बुद्ध के चार पवित्र अवशेषों को गंदन मठ के परिसर के बत्सागान मंदिर में प्रदर्शित किया जाएगा।
यह भारत-मंगोलिया संबंधों में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर है। इससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा। रिजिजू ने कहा, वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM narendra modi) पहले पीएम थे, जिन्होंने मंगोलिया की यात्रा की थी।
भगवान बुद्ध न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व ( world)में पूजनीय
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, भगवान बुद्ध न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में पूजनीय हैं। सरकार भगवान बुद्ध के शांति और करुणा के संदेश को पूरी दुनिया में फैलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
एक विशेष हवाई जहाज सी-17 ग्लोब मास्टर( glob master) उपलब्ध
मंगोलिया में इन पवित्र अवशेषों को राजकीय अतिथि का दर्जा दिया जाएगा। भारतीय वायु सेना ने पवित्र अवशेषों को ले जाने के लिए एक विशेष हवाई जहाज सी-17 ग्लोब मास्टर उपलब्ध कराया है। दो बुलेट प्रूफ केसिंग और साथ ही दो औपचारिक ताबूत दोनों अवशेषों को भारतीय प्रतिनिधिमंडल लेकर जा रहा है।