रायपुर : बस्तर पुलिस जवान (Bastar Police Jawan)जहां एक ओर नक्सलियों (Naxalites)के खिलाफ संवेदनशील इलाकों(sensitive areas) में मोर्चा संभाल रहे है। वही दूसरी तरफ अब खेल जगत (sports world)में भी बस्तर पुलिस (Bastar Police)के जवान बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। मई 2022 में मास्टर गेम्स फेडरेशन द्वारा केरल में आयोजित नेशनल गेम्स में वेटलिफ्टिंग कॉम्पटीशन की 64 किलोग्राम कैटेगरी में बस्तर पुलिस की महिला आरक्षक (lady constable)पूर्णिमा ठाकुर (Poornima Thakur)ने गोल्ड जीता (won gold)है। पूर्णिमा ठाकुर की इस कामयाबी से पुलिस विभाग (Police Department)गौरवान्वित तो है ही साथ ही किसी महिला जवान के वेटलिफ्टिंग खेल (weightlifting sport)में इस तरह अवल प्रदर्शन करने पर साथी जवानो के लिए खुशी और प्रेरणा स्रोत पूर्णिमा बनी हुई है।
पूर्णिमा की इस कामयाबी ने साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और कठोर परिश्रम के आगे बड़े से बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है। लक्ष्य साधिए और मेहनत कीजिए मुकाम हासिल होना तय है। पूर्णिमा की कामयाबी कि कहानी काफी प्रेरणा दायक है। सीजर ऑपरेशन के बाद पूर्णिमा खेल से दूर हो गई थी लेकिन बीते 2 सालों में पूर्णिमा ने नए सिरे से फिर से मेहनत शुरू की और मेहनत रंग भी लाई केरल में आयोजित हुए वेटलिफ्टिंग कंपटीशन 64 कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया। पूर्णिमा बताती हैं कि वह रोज 3 घंटे प्रतिदिन अपने खेल को निखारने के लिए पसीना बहाती हैं। अपने खेल के साथ ही पूर्णिमा अपना पर्याप्त समय ड्यूटी को भी देती हैं इसके लिए पूर्णिमा अपने विभाग के उच्च अधिकारी आईजी बस्तर सुंदर राज पी बस्तर एसपी और एडिशनल एसपी को भी श्रेय देती है।
बस्तर की महिला आरक्षक पूर्णिमा ठाकुर की इस कामयाबी से विभाग के उच्च अधिकारी भी खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने कहा विभाग के लिए पूर्णिमा की यह कामयाबी काफी मायने रखती है। पूर्णिमा ने विभाग के साथ ही बस्तर का नाम रोशन किया है आईजी ने जानकारी देते हुए बताया हाल के दिनों में बस्तर में ऐसा माहौल तैयार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बस्तर के पुलिस जवान भिन्न-भिन्न खेल विधाओं में अपने आप को आगे बढ़ा रहे हैं इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक बेहतर माहौल भी तैयार किया जा रहा है। हाल ही में जगदलपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में तैयार किया गया है।