रायपुर। पंचकुला हरियाणा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित 4थीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स (4th Khelo India Youth Games) में “कलरिपयतु” खेल में छत्तीसगढ़ की अयस्क नगरी दल्लीराजहरा जिला बालोद (Dallirajhara District Balod) की कु साधिके दुबे (sadhike dubey) ने काँस्य पदक (bronze medal) दिलाया है। साधिके दुबे दल्लीराजहरा में लखन कुमार साहू और कमलेश देवांगन के मार्गदर्शन में हरबंश कौर से प्रशिक्षण ले रही है। साधिके दुबे की सफलता पर छ ग ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण होरा (General Secretary Gurcharan Hora,), खेल संचालक श्वेता सिन्हा, अनीस मेमन, अनिल खोबरागड़े, प्रणव शंकर साहू, अब्दुल मोईन, आकाश मौर्य, अमन यादव, विशाल हियाल प्रभा साहू, नजमा परवीन कुरैशी सहित खेलों से जुड़े अनेक लोगों ने बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि राज्य से 13 खेलों में 122 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। व्यक्तिगत खेल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपये, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी को डेढ लाख रुपये, कांस्य पदक जीतने वाले को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। दलीय खेलों में विजेता दल के प्रत्येक खिलाड़ी को स्वर्ण पदक जीतने पर एक लाख, रजत पदक जीतने पर 75 हजार रुपये और कांस्य पदक जीतने पर 50 हजार रुपये के प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।