जांजगीर चांपा। ज़िले में बोरवेल के गड्ढे करीब 80 घंटे से फँसे दस साल के बच्चे राहुल साहू अब से कुछ ही देर में गड्ढे से बाहर निकलने वाला है। मीडिया को जानकारी देते हुए जांजगीर चांपा ज़िले के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया है अंतिम दौर पर ये ऑपरेशन चल रहा है , रेस्क्यू में आड़े आ रहे चट्टानों को हाथ से ही तोड़ा जा रहा है ताकि बच्चे को कोई नुकसान ना हो और ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके ।
सीएम भूपेश बघेल ने ली जानकारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने खबर बनाने से करीब 5 मिनट पहले ही जांजगीर चांपा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से वीडियो कॉल पर बातचीत की और ताजा जानकारियां ली. जानकारी लेते हुए सीएम भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ , एसडीआरएफ समेत ऑपरेशन में साथ दे रहे सभी सदस्यों को बधाई दी है और राहुल के स्वास्थ्य होने की कामना की है
सीएम के निर्देश पर ग्रीन कॉरिडोर का भी निर्माण किया जा चुका है 10 वर्षीय बच्चे राहुल के निकलते ही उसे बिना किसी देरी के एंबुलेंस में ले जाकर बिलासपुर के लिए रवाना किया जाएगा। जहाँ उनका स्वास्थ्य परिक्षण किया जायेगा।