नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की बाईं पसली में फ्रैक्चर हो गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें धक्का दिया, जिसके बाद उनकी पसली में फैक्चर हो गया है. कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी पर पार्टी के विरोध मार्च के दौरान पुलिस की धक्कामुक्की में उसके कई अन्य नेताओं को चोटें आई हैं. कांग्रेस के इस दावे पर फिलहाल पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘पूरे दिन कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला बोला गया. सांसद शक्ति सिंह गोहिल पर हमला हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया.’
उन्होंने यह भी दावा किया, ‘मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई. पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा ज़मीन पर फेंका गया, उनकी बाईं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया. सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है.’ सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘क्या यह प्रजातंत्र है? क्या विरोध जताना अपराध है?’